अंक ज्योतिष का अनोखा भविष्यवक्ता

अंक ज्‍योतिष

अंक मनुष्य को प्रभावित करते हैं| यह तथ्य अत्यन्त ही पुराना है| मेरा भी विश्‍वास यही रहा है| इसलिए मैं अपने भाग्यशाली और दुर्भाग्यशाली अंकों के बारे में विचार किया करता था| मेरा विवाह होने के पश्‍चात् समय बिल्कुल विपरीत हो गया| पत्नी से लगातार वैचारिक मतभेद रहने लगे| विवाह के एक माह पश्‍चात् ही मैं इतना परेशान हो चुका था कि तलाक लेने जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी थी| अपनी जन्मपत्रिका को लेकर कई ज्योतिषियों के पास जा चुका था, लेकिन कोई निश्‍चित हल नहीं निकला था| तभी एक व्यक्ति से मुलाकात हुई, जो स्वयं को अंक ज्योतिष का ज्ञाता बताता था, उसने मेरी जन्मदिनांक और जन्मसमय को पूछकर कुछ गणनाएँ कीं और कहा कि तुम अपने वैवाहिक जीवन को लेकर परेशान हो| तत्पश्‍चात् उसने मुझसे विवाह का समय अर्थात् फेरों का समय पूछा| कुछ देर तक गणनाएँ करके उसने मुझे बताया कि तुमने बहुत ही गलत समय पर फेरे लिए हैं, यह विवाह तो समाप्त होकर ही रहेगा| इस भविष्यवाणी के तीन माह पश्‍चात् ही मेरा अपनी पत्नी से तलाक हो गया| मैं पुन: उस अंक ज्योतिषी से मिलने गया और उसे पूरा घटनाक्रम सुनाया| बातों ही बातों में मैंने पूछा आप तो कोई पण्डित नहीं लगते हैं और न ही आपने इस प्रकार की विद्या ग्रहण की है, तो आप कैसे अंकों की गणना के आधार पर यह फलादेश करते हो, तो उसने मुझे बताया कि लगभग २ वर्ष पूर्व वह एक घटना के कारण जेल जा चुका था| जेल में ही उसकी मुलाकात एक अजीब से दिखने वाले व्यक्ति से हुई, जो स्वयं को ‘अघोरी’ कहता था| उससे ही मैंने यह विद्या सीखी थी| जेल में कागज-पेन जैसी चीजों का अभाव था| ऐसी स्थिति में उसने मुझे दीवारों पर कोयले से लिख-लिख कर यह विद्या सिखायी और यह भी कहा कि मैं इसका कभी व्यावसायिक रूप से प्रयोग नहीं करूँ| इसलिए मैं इसके बदले में किसी प्रकार की दक्षिणा भी स्वीकार नहीं करता हूँ| मेरे जेल से छूटने से पूर्व ही वह अघोरी बाबा जेल से छूट चुका था और मैंने पूछा हम दोबारा कब मिल सकते हैं? तो उसने कहा कि जब महादेव की इच्छा होगी, तब दोबारा मुलाकात होगी|•

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *