स्वप्न भावी जीवन का संकेत देते हैं। स्वप्नों से जीवन में होने वाली भावी घटनाओं के बारे में आसानी से संकेत मिल जाते हैं। इन संकेतों को पहचानना जरूरी होता है।
विवाह, दाम्पत्य जीवन एवं प्रेम-प्रसंगों से संबंधित कतिपय स्वप्न फल नीचे दिए जा रहे हैं :
» स्वप्न में कढ़े हुए वस्त्र देखने पर सुन्दर एवं सुशील पत्नी की प्राप्ति होती है।
» स्वप्न में सोने के आभूषण उपहारस्वरूप प्राप्त हों, तो उसका विवाह किसी धनी व्यक्ति से होता है।
» स्वप्न में मेले में घूमना शुभ होता है। योग्य जीवनसाथी मिलता है।
» स्वप्न में शहद का सेवन करना शीघ्र ही विवाह सम्पन्न होने का सूचक है।
» स्वप्न में स्वयं को हवाई जहाज उड़ाते हुए देखने पर शीघ्र ही विवाह हो जाने की स्थितियॉं बनती हैं।
» स्वप्न में स्वयं को केला खाते हुए देखना शुभ नहीं होता है। मनोनुकूल जीवनसाथी नहीं मिल पाता।
» स्वप्न में कंगन पहनने पर शीघ्र ही विवाह होने की स्थितियॉं उत्पन्न होती हैं।
» स्वप्न में मंदिर अथवा अन्य किसी पूजाघर में पूजा-अर्चना करते हुए देखने से मनपसंद जीवनसाथी की प्राप्ति हो जाती है।
» स्वप्न में हीरा अथवा हीरे जड़े आभूषण देखने पर उसका विवाह किसी सरकारी अधिकारी अथवा उच्च व्यवसायी के साथ होता है।
» स्वप्न में परिजनों से संबंध विच्छेद होते हुए देखना शुभ होता है। शीघ्र ही विवाह हो जाता है।
» स्वप्न में यदि कोई युवती स्वयं को महल से बाहर आते हुए देखे, तो उसकी सगाई टूट जाती है।
» स्वप्न में यदि कोई युवती अपने प्रेमी अथवा पति को किसी अन्य स्त्री के साथ अनैतिक संबंध स्थापित करता देखे, तो उसे सच्चरित्र पति की प्राप्ति होती है।
» प्रेमी युगल अपने आपको किसी बगीचे में घूमता-फिरता देखे, तो उन दोनों का विवाह हो जाता है और उनका दाम्पत्य जीवन अत्यधिक मधुर व्यतीत होता है।
» स्वप्न में बैलों की जोड़ी को पानी पीता देखे, तो दाम्पत्य जीवन में प्रगाढ़ता आती है।
» स्वप्न में किसी भव्य महल या बिल्ली को देखने पर प्रेम संबंधों में दरार आती है।
» स्वप्न में अविवाहित युवती अपने प्रेमी का किसी अन्य युवती से विवाह होते हुए देखे, तो उसका शीघ्र विवाह हो जाता है।