सत्यनारायण व्रत

व्रत-पर्व

सत्यनारायण व्रत (05 जून, 2020)
सत्यनारायण व्रत प्रत्येक मास की पूर्णिमा को किया जाता है| इस माह 05 जून को वैशाख पूर्णिमा पड़ रही है| इस दिन भगवान् सत्यनारायण के लिए व्रत किया जाता है| इस दिन व्रती को स्नानादि से निवृत्त होकर सत्यनारायण व्रत करने का संकल्प लेना चाहिए| तदुपरान्त एक चौकी पर लाल या पीला रेशमी वस्त्र बिछाकर उस पर मण्डलों की स्थापना करनी चाहिए| मध्य में अष्टदल कमल का निर्माण करके उस पर भगवान् विष्णु की प्रतिमा स्थापित करनी चाहिए| तदुपरान्त गणेशाम्बिका और ग्रहादि सहित भगवान् विष्णु का यथोपचार पूजन करना चाहिए तथा सत्यनारायण व्रत-कथा का श्रवण करना चाहिए| इसके पश्‍चात् यथाशक्ति हरिनाम जप, हवन, ब्राह्मण भोजन करवाना चाहिए|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *