मीन राशि
(दी, दू, थ, झ, भ, दे, दो, चा, ची)
मीन राशि वालों के लिए शनि का यह गोचर राहतकारी सिद्ध होगा| विगत गोचरावधि में कॅरिअर आदि में जो बाधाएँ उत्पन्न हो रही थीं तथा गृहक्लेश आदि की जो परिस्थितियॉं उत्पन्न हो गई थीं, उनमें कुछ हद तक सुधार होगा| साथ ही, भाग्य का सहारा अब मिलने लगेगा, जिससे कार्यों में अपेक्षित सफलताएँ प्राप्त होने लगेंगी और आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा|
स्वास्थ्य की दृष्टि से यह गोचरावधि अनुकूल फलप्रद रहनी चाहिए| विगत समयावधि में जिन रोगों के कारण आप परेशान हो रहे थे, उन पर काफी हद तक नियन्त्रण रहेगा| मन उत्साहित रहेगा तथा साहस एवं पराक्रम भी बढ़ा-चढ़ा रहेगा|
पारिवारिक सुख की दृष्टि से शनि का यह गोचर शुभ फलप्रद रहना चाहिए| गृहक्लेश आदि की समस्या काफी हद तक दूर होगी| घर में मांगलिक कार्यों के अवसर आएँगे| विवाह योग्य युवक-युवतियों के विवाह भी सम्भव होंगे| सन्तानाभिलाषी दम्पतियों की भी मनोकामना पूर्ण होगी| सामाजिक मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी और मित्रों से लाभ सम्भव होगा|
आर्थिक दृष्टि से शनि की यह गोचरावधि आपके लिए अनुकूल फलप्रद रहनी चाहिए| विगत गोचरावधि में जो धनागम में बाधाएँ उत्पन्न हो रही थीं, वे बाधाएँ काफी हद तक दूर होंगी| साथ ही, आय के नवीन स्रोतों का भी सर्जन होगा| ॠणादि के छुटकारे की परिस्थितियॉं बनेंगी और पूर्व में किए गए किसी धन निवेश से अच्छा लाभ होगा| भूमि, भवन आदि अचल सम्पत्ति में भी निवेश सम्भव होगा|
कॅरिअर की दृष्टि से यह गोचरावधि अनुकूल फलप्रद रहनी चाहिए| नौकरी में यदि आप पदोन्नति की प्रतीक्षा कर रहे हैं, तो निकट भविष्य में ही यह प्रतीक्षा पूरी हो सकती है अर्थात् आपकी पदोन्नति सम्भव है| नियमित वेतन वृद्धि के अतिरिक्त वृद्धि की भी सम्भावना है| अपेक्षित स्थान पर स्थानान्तरण सम्भव है| यदि आप प्राइवेट नौकरी में हैं, तो कोई अच्छा जॉब ऑफर भी प्राप्त हो सकता है|
व्यवसायियों के लिए यह गोचरावधि अनुकूल फलप्रद रहनी चाहिए| व्यवसाय विस्तार की योजनाएँ बनेंगी| साथ ही, पूर्व में चली आ रही बाधाएँ भी समाप्त होंगी| अटके हुए भुगतान प्राप्त होंगे और ॠणादि का भी चुकारा सम्भव होगा| सरकारी निर्णय से लाभ होने की सम्भावना है|
बेरोजगार व्यक्तियों को भी रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे|
अध्ययन की दृष्टि से यह गोचरावधि अनुकूल फलप्रद रहनी चाहिए| नियमित अध्ययन सम्भव होगा, वहीं भाग्य का भी साथ मिलने लगेगा, जिससे अपेक्षित परीक्षा परिणाम प्राप्त होंगे| प्रतियोगिता परीक्षार्थियों को भी शुभ समाचार प्राप्त होने के योग बन रहे हैं|
राहतकारी उपाय ः जन्मराशि से एकादश भावस्थ शनि का गोचर सामान्यतः शुभ फलप्रदायक होता है| शुभ फलों की प्राप्ति के लिए निम्नलिखित उपाय करने चाहिए ः
1. सातमुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए|
2. शनिचालीसा का पाठ करें|
3. भगवान् शिव की उपासना करें|
4. वृद्धों का आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए|
5. मांस-मदिरा का सेवन नहीं करें|