बेहतर समय की है उम्मीद
यह माह आपके लिए सामान्यत: अनुकूल फलदायक बन रहा है| पूर्वार्ध में एक-दो दिन मन कुछ खिन्न रह सकता है और अस्थायी रूप से कार्यों में अवरोध उत्पन्न हो सकते हैं, परन्तु बाद में स्थितियों में सुधार होगा| ॠणादि के चुकतारे की स्थितियॉं भी बनेंगी| कार्यों में अपेक्षित प्रगति से मन प्रसन्न होगा| सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में आपकी सक्रियता बढ़ेगी| मुकदमे आदि में भी शुभ फल प्राप्त हो सकते हैं| नौकरीपेशा वर्ग के लिए कार्यालय में उपलब्धि अर्जित होगी और मानप्रतिष्ठा में वृद्धि होगी| आपके जोश एवं पराक्रम में वृद्धि होने से कार्यों में अपेक्षित प्रगति होगी| विद्यार्थियों को शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी|
माह में सावधानी रखने योग्य तारीखें : 1, 8, 9, 17, 18, 19, 27 एवं 28 मई, 2020