कटे कोनों का भी है वास्तु उपचार

वास्‍तु

यह कामना करना बहुत सुखद और आसान है कि हमारे मकान में कोई भी कोना कटा या घटा नहीं हो, परन्तु आज के जमाने में मल्टी स्टोरी अपार्टमेंट के चलन में जब फ्लैट बनाए जाते हैं, तो हर कमरे, किचन या टॉयलेट को नैचुरल लाइट और क्रॉस वेंटिलेशन उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से अक्सर एक या एक से अधिक कोने कटे होते हैं| वास्तव में वास्तुशास्त्र के अनुसार किसी भी मकान या कमरे का कोई भी कोना कटा नहीं होना चाहिए| फ्लैट सिस्टम में कटे कोनों का वास्तुदोष दूर करने के लिए आप निम्नलिखित सुझावों का प्रयोग कर सकते हैं|
1. भवन या कमरे की वह दीवार जो कि कटे हुए कोने की पश्‍चिम अथवा दक्षिण दिशा में हो उस पर मकान के भीतर से एक या एक से अधिक दर्पण इस प्रकार लगा लें जिससे उन दर्पणों का मुख पश्‍चिम या दक्षिण दिशाओं की ओर हो| ऐसा करने पर भवन के भीतर का अमुक भाग बढ़ा हुआ आभास देगा और अपने आस-पास सकारात्मक ऊर्जा क्षेत्र का निर्माण कर लेगा, जिससे इन कटे कोने का नकारात्मक प्रभाव न्यूनतम रह जाएगा| यदि भवन के भीतर लगे ये दर्पण देखने में अच्छे नहीं लगते हों, तो इनके स्थान पर मिरर पेंटिंग भी प्रयोग में ली जा सकती है| इससे मकान का इंटीरियर देखने में सुंदर भी लगेगा और ये पेंटिंग शोपीस की तरह काम करेंगी और साथ ही कटे कोने के कारण उत्पन्न वास्तु दोष भी ठीक हो जाएगा, परन्तु उपर्युक्त उपचार को व्यवहार में लाते समय यह जरूर ध्यान दें कि कोई भी दर्पण रात्रि को सोते समय आपके पलंग के सामने नहीं हों|
2. कटे कोने के वास्तु उपचार का एक अन्य तरीका यह भी है कि कटे कोने की ओर की जो भी दीवार हो, उस पर छत की तरफ से फोकस लाइट इस प्रकार डाली जाए जो कि उस दीवार पर लगातार ऐसा प्रकाश डालती रहे जो कि बाकी कमरे की लाइट से ज्यादा कैण्डिला पावर की हो| ऐसा करने से उस दिशा में संकुचित होने वाली ऊर्जा की मात्रा में वृद्धि हो जाएगी| इस प्रकार कटे कोने का वास्तु दोष स्वत: समाप्त हो जाएगा|
3. यदि आपके भवन में कोई ऐसा कोना कटा हो, जो कि मुख्य इमारत के बाहर आगे या पीछे के कोर्ट यार्ड या ख्ाुले स्थान पर हो, तो वहॉं पर विभिन्न प्रकार के सुगन्धित पौधे लगाकर सकारात्मक आशातीत वृद्धि की जा सकती है| ऐसे ऐरोमैटिक (सुगन्ध बिखेरने वाले) पौधे में तुलसी के पौधे का नाम सर्वोपरि है| इन पौधों के कारण उस खास कटे कोने की नकारात्मकता को बिना तोड़फोड़ के ही ठीक किया जा सकेगा|
4. यदि संयोगवश मकान में कोई कटा हुआ कोना कुछ इस प्रकार बनता हो कि वहॉं पर उपर्युक्त में से कोई भी उपचार संभव नहीं हो, तो ऐसी स्थिति में कटे कोने की मकान के भीतर की ओर की दीवार पर अंदर की ओर कोई ऐसी पेंटिंग या पोस्टर लगाएँ जो कि भीतर की ओर जाती हुई गहराई जैसा बोध करवाती हों जैसे कि पगडंडी, रास्ते या सड़क का भीतर की ओर जाने का बोध कराने वाला पोस्टर| इस प्रकार के चित्र न केवल भवन की आंतरिक सज्जा को निखारते हैं बल्कि कटे हुए कोनों के कारण उत्पन्न वास्तुदोष को भी ठीक कर सकते हैं|•

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *